अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सुन्दर सिंह पुत्र भूपाल सिंह ग्राम वजगल गोविन्दपुर विकासखंड हवालबाग ने स्वरोजगार से नयी ऊंचाई पाई है।
स्वरोजगार से बनाया नया मुकाम
इससे पहले वह दिल्ली में प्राईवेट जॉब करते थे। उसके पश्चात् इन्होने अपने गाँव लौटकर सब्जी उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया। एक से दो वर्षों में ही सब्जी उत्पादन को अपनी आय का प्रमुख जरिया बना लिया। अपनी 20 नाली भूमि में शिमलामिर्च, टमाटर, हरे पत्तेदार सब्जियां, कद्दू वर्गीय सब्जियां, बैगन, गोभी , मटर आदि का उत्पादन प्रारम्भ किया साथ ही सरकार की योजना के अंतर्गत विभाग की सहायता से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर पॉलीहाउस स्थापित कर बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन भी इनके द्वारा किया जा रहा है। इन्होने विभाग की सहायता से वर्मी कम्पोस्ट पिट भी स्थापित किया हुआ है। एवं समय समय पर विभाग की सहायत से अन्य तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त करते रहते है।
कहीं यह बात
जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सब्जी उत्पादन से प्रारम्भ के वर्षों में इनकी आय लगभग 01 से 1.50 लाख रू के बीच थी। जो अब बढ़कर 3.50 से 4.00 लाख हो गयी है एवं भविष्य में और अधिक बढने की सम्भावना है।