अचानक बदली किस्मत, एक शख्स को घर में मिले 37 साल पहले RIL के शेयर खरीदने के पेपर, कहा- हैरान हूं

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश दुनिया से अनोखे और हैरान करने वाले मामले सामने आते हैं। जो वाकई में चौंका देते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

सोशल मीडिया पर किया था शेयर

एक शख्स का सोशल मीडिया पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंडीगढ़ के रतन ढिल्लों घर में साफ-सफाई कर रहे थे। तभी उन्हें दो कागज के टुकड़े मिले, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करते ही चंद घंटे में वायरल हो गया। रतन ढिल्लों ने लिखा कि उन्हें शेयर बाजार के बारे में जानकारी नहीं है। इन दस्तावेजों में जिन शेयरों के बारे में जिक्र है, उसे वो अभी भी हासिल कर सकते हैं क्या? अगर कोई एक्सपर्ट हैं तो हमें सलाह दें। बताया कि उनके परिवार ने 1987 से 1992 के बीच में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 30 शेयर खरीदे थे। सबसे पहले 1987 में 20 शेयर और फिर 1992 में 10 शेयर खरीदे थे, जिसकी कीमत 10 रुपये प्रति शेयर थी‌। यानी आज से करीब 37 साल पहले 300 रुपये में RIL के कुल 30 शेयर खरीद थे। उस हिसाब आज की तारीख में शेयर की संख्या बढ़कर करीब 960 होनी चाहिए। मौजूदा RIL के प्राइस से मल्टीपल करें तो कीमत करीब 11.88 लाख रुपये बनती है। कहा कि बहुत से लोगों ने उन्हें गुमराह किया। ऐसे बेहतरीन संगठन के लिए @nsitharaman मैम का आभारी हूं। जिस पर सरकारी संगठन IEPFA ने 18 लाख रुपये होने की पुष्टि की है।