Amazon पर शुरू हुई‌ Summer Sale, इन Smartphones में मिल रहें हैं बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स


आज के समय में डिजिटल चीजे बहुत बढ़ गई है। ऐसे में आनलाइन कंपनियां भी बढ़ने लगी है।‌ आज हम बात कर रहे हैं Amazon की।

Amazon में सेल

Amazon में शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप मोबाइल लेने का मन बना रहे हैं तो इस डिस्काउंट सेल का लाभ उठा सकते हैं। यह सेल 17अप्रैल तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान विभिन्न ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस सेल में Samsung Galaxy S23 Ultra 5G जैसे फोन पर 10 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा HONOR 90, Redmi Note 13 Pro व अन्य मोबाइलों में भी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।