सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा होने लगा है। जिसमें एक प्लेटफार्म है यूट्यूब। जिसका बड़ी संख्या में लोग उपयोग करते हैं। यूट्यूब पर आने वाले गीत, फिल्म और कंटेंट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसी यूट्यूब प्लेटफार्म में पिछले कुछ महीनों से कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा की धूम रही। जिसे कुछ दिनों पहले यूट्यूब से हटा दिया गया था। जो वापस यूट्यूब पर आ गया है।
यूट्यूब पर वापस आया गुलाबी शरारा
लोकगायक इंदर आर्या का हिट कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा फिर से यूट्यूब में लौट आया। शनिवार शाम करीब सात बजे जैसे ही यह यूट्यूब पर सर्च किया गया तो यह गाना दिखा। जिससे फैंस काफी खुश हो गये हैं। अगस्त 2023 में यंग उत्तराखंड चैनल पर लांच हुआ था। जो अभी भी लोगों की पसंद बना हुआ है। गुलाबी शरारा के लांच होने के बाद से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। इस गीत को यूट्यूब पर 140 मिलियन यानी 14 करोड़ व्यूज मिले। सोशल मीडिया रील्स हो या शॉट्स हर कोई इसी गाने में ठुमके लगा रहा था। इस सुपर ब्लॉकबस्टर गाने को सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर मे काफी पसंद किया गया।