अल्मोड़ा पंहुचे थलाइवा रजनीकांत, पांडवखोली की दिव्य गुफा में लगाएंगे ध्यान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ साउथ की फिल्मों के थलाइवा नाम से मशहूर और फिल्म स्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर काफी हिट जा रही है। इस दौरान वह आध्यात्म की ओर चल पड़े हैं।

महावतार बाबा के परम भक्त हैं रजनीकांत

जिसमें बाद अब रजनीकांत अल्मोड़ा पंहुचे है। वह यहां द्वाराहाट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी नई फिल्म जेलर की रिलीज से एक दिन पूर्व यानी बीते नौ अगस्त को वह ऋषिकेश पहुंचे थे। योगदा आश्रम आने से पूर्व केदारनाथ तथा बद्रीनाथ के दर्शन किए। अब सुपरस्टार रजनीकांत योगदा आश्रम पहुंचे। बताया गया है कि ‌महावतार बाबा के परम भक्त रजनीकांत योगदा सत्संग सोसायटी के स्थायी सदस्य हैं। इसी कारण उनका 2001 से द्वाराहाट आना लगा रहता है।

पांडवखोली की दिव्य गुफा में जाएंगे

वहीं रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को महावतार बाबा का यह भक्त रील लाइफ से दूर मन-मस्तिष्क की शांति के लिए पांडवखोली की दिव्य गुफा में ध्यानमग्न रहेगा।