देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि भ्रामक विज्ञापन के मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई में कोर्ट में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी रामदेव का बिना शर्त माफी का हलफनामा स्वीकार करने से किया इनकार
जिसमें बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के विवादित विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव और बालकृष्ण के दूसरे माफीनामे को भी खारिज कर दिया। इससे पहले 2 अप्रैल को इसी बेंच में हुई सुनवाई के दौरान पंतजलि की तरफ से माफीनामा दिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने 10 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने की।
अगली कार्रवाई के लिए तैयार रहें- सुप्रीम कोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने आज उनकी माफी को खारिज करते हुए कहा कि ‘हम अंधे नही हैं’। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में वो उदार नहीं होना चाहते। साथ ही कहा कि अगली कार्रवाई के लिए तैयार रहें।