सुबह की ताजा खबरें (16 अक्टूबर)….टी20 विश्व कप 2022 का पहला राउंड ऑस्ट्रेलिया में आज से शुरू…

◆ प्रधानमंत्री ने कहा- समृद्ध राष्‍ट्र और समाज में समरसता बनाए रखने के लिए संवेदनशील न्‍यायिक प्रणाली अनिवार्य है।

◆ सेना ने अग्निवीरों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

◆ भारत ने वैश्विक भूख सूचकांक रिपोर्ट 2022 को खारिज किया। इसमें भारत को 121 देशों में 107वां स्‍थान दिया गया है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि यह सूचकांक भूख के गलत मानकों पर आधारित है और इसमें गंभीर प्रणालीगत खामिया हैं।

◆ अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन का पांचवां सम्‍मेलन 17 अक्‍टूबर को नई दिल्‍ली में होगा। सम्‍मेलन में 109 देशों के प्रतिनिधि सौर ऊर्जा के संवर्धन से कम कार्बन उत्‍सर्जन वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनाने की दिशा में अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

◆ उच्‍चतम न्‍यायालय ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर और अन्‍य को कारावास से रिहा करने के बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के आदेश पर रोक लगा दी। प्रोफेसर जी एन साईबाबा को माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में यूएपीए के अंतर्गत आरोपी बनाया गया है।

◆ डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर परोल पर जेल से बाहर आ गए हैं। राम रहीम को इस बार 40 दिनों की परोल मिली है।

◆ जम्मू और कश्मीर के शोपियां ज़िले में शनिवार को चरमपंथियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोलीमार हत्या कर दी।

◆ बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सीएबी (बंगाल क्रिकेट संघ) के चुनावों में एक बार फिर उतरने का एलान किया है। गांगुली ने कहा है कि वे 20 अक्टूबर को अपने पैनल को अंतिम रूप देंगे।

◆ उत्तराखंड: हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी पत्र पुलिस को मिला।

SP (GRP) अरुणा भारती ने बताया, “पत्र में कई स्टेशनों और धामों को बम से उड़ाने की बात हुई है। हमने इसको गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज़ किया है। हमने ATS, BDS और अपने स्टाफ की टीमों को तैनात किया है।”

◆ मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया, “हम सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं। नई कीमतें 16 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी।”

◆. तुर्की में कोयला खदान दुर्घटना, मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई, माना जा रहा है कि कोयला खदान में मिथेन गैस का विस्फोट हो गया था।