T20 World Cup 2024: सुपर-8 में आज भारत का इस टीम से होगा मैच, कब और किस टीम से भिड़ेगी रोहित की सेना

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हो गया है। जिसमें भारत की टीम आज 5 जून मैच की शुरुआत की। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है। यह टूर्नामेंट 2 से 29 जून तक चलेगा। आज से सुपर 8 राउंड के मैच शुरू होने वाले हैं, जो 24 जून तक खेले जाएंगे। सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा। सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी।

29 जून को होगा फाइनल मैच

टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 25 और 27 जून को खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित किया जाएगा। इस बार विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। वहीं उपविजेता टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

आज का मुकाबला

आज जो मुकाबले खेले जाएंगे। उसमे
🏏🏏 इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज का आज 20 जून को सुबह 6 बजे सेंट लूसिया में मैच होगा। अफगानिस्तान vs भारत का आज 20 जून को रात 8 बजे बारबाडोस में मैच होगा।

कल कौन जीता

USA vs SA, T20 World Cup 2024: सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया