टी20 वर्ल्ड कप 2024: टीम इंडिया का विजयी आगाज, आयरलैंड को हराकर 08 विकेट से जीता मैच

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हो गया है। जिसमें भारत की टीम ने 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने मेगा इवेंट की शुरुआत  की।

भारत ने जीता मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर की। जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने आठ विकेट रहते मैच जीता।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

भारत-आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रचा। रोहित शर्मा ने अपने 152वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। रोहित शर्मा ने 4000 रन पूरे करने के लिए 2861 गेंद खेली हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम ने किया था।