क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हो गया है। जिसमें भारत की टीम आज 5 जून मैच की शुरुआत की। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है। यह टूर्नामेंट 2 से 29 जून तक चलेगा। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है। सुपर 8 राउंड के मैच 19 जून से शुरू होने वाले हैं, जो 24 जून तक खेले जाएंगे। सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा। सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी।
29 जून को होगा फाइनल मैच
टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 25 और 27 जून को खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित किया जाएगा। इस बार विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। वहीं उपविजेता टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।
आज का मुकाबला
आज जो मुकाबले खेले जाएंगे। उसमे 18 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान- सेंट लुसिया- सुबह 6 बजे शुरू होगा।
अफगानिस्तान सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज से मिले 219 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है।
कल कौन जीता
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड ने घातक गेंदबाजी कर एक और जीत हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी ने 7 विकेट से हराया। टीम की यह ग्रुप स्टेज के 4 मुकाबलों में दूसरी जीत है। इसके साथ टीम अपने ग्रुप के पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर सफर समाप्त किया। वहीं, पापुआ न्यू गिनी की टीम टेबल में पांचवें नंबर पर रही।