क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हुआ। 29 को फाइनल मुकाबला खेला गया।
29 जून को हुआ फाइनल मैच
T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित किया गया। आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 के विजेताओं को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक राशि मिलेगी। इस बार विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की गई थी। वहीं उपविजेता टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी।
टीम इंडिया ने जीता फाइनल मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए, फिर अफ्रीका को 20 ओवर में केवल 169 रन पर ही रोक दिया और मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत दूसरी बार चैंपियन बना। इससे पहले 2007 में पाकिस्तान को हराकर भारत ने खिताब जीता था। भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है। पहली बार 1983 और दूसरी बार 2011 में। अगर आईसीसी ट्रॉफी की बात करें तो भारत को यह ट्रॉफी 13 साल बाद मिली है। टीम इंडिया ने 13 साल का सूखा समाप्त करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं। जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई संदेश जारी किया। पीएम मोदी ने टीम इंडिया की जीत पर कहा कि हमारी टीम स्टाइल के साथ टी20 की ट्रॉफी घर लेकर आई है। हमे भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। यह मैच ऐतिहासिक था।
विराट कोहली ने किया ऐलान
विराट कोहली को प्लेयर ऑफ दी मैच दिया गया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। जिसमें 59 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा ऐलान कर दिया। विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मैच के बाद कहा- ये मेरा आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच था। ये मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप भी था। मैंने ये सरप्राइज फाइनल के लिए बचाकर रखा था। अब वक्त है कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।