टनकपुर बिजली चोरी करने पर टनकपुर निवासी चार लोगों पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। ऊर्जा निगम के मुताबिक चारों लोग लंबे समय से बगैर कनेक्शन लिए घर पर बिजली जला रहे थे।
चार लोगों पर बिना अनुमति के बिजली चुराने का आरोप:
बीते सोमवार को हल्द्वानी से आई विजिलेंस टीम ने एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में टनकपुर के नायकगोठ इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पाया गया कि भीम दत्त, रोशन सोरारी, बद्री दत्त और प्रकाश चंद्र काफी समय से बिना अनुमति बिजली चोरी कर रहे थे। बतया जा रहा है इसकी शिकसयत विजिलेंस टीम को पहुंची थी। टीम ने मौके पर ऊर्जा निगम के एसडीओ शोएब रजा को संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई को कहा था।
ऊर्जा निगम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा:
जिसके बाद मंगलवार को ऊर्जा निगम की तहरीर पर चारों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि चारों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच के साथ ही चारों लोगों को नोटिस भी दिया जाएगा।