स्थानीय पशु चिकित्सालय में पशुपालन विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजित कर अनु. जाति के लाभार्थियों को मुर्गी चूजों का वितरण किया गया।
12 ग्राम पंचायतों के 50 पशुपालकों को 45-45 चूजों के साथ लोहे की जालियां और दवा भी प्रदान की गई
विकासखंड के 12 ग्राम पंचायतों के 50 पशुपालकों को 45-45 चूजों के साथ लोहे की जालियां और दवा भी प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशु चिकित्साधिकारी डा.जयपाल करगेती ने मुर्गी पालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कहा कि मुर्गीपालन आजीविका का बेहतर साधन बन सकता है। पौष्टिक अंडे भी लाभप्रद हैं।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट तारा भट्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रतिभा, पशुधन सहायक खड़क सिंह, ममता रावत हीरा राम आदि मौजूद रहे।