देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं।
वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम
वर्ल्ड कप जल्द समापन की ओर है। जिसमें इस बार टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन हुआ है। इसके इसके साथ ही टीम इंडिया ने छक्के जड़ने के मामले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे लीग फेज में एक भी हार नहीं मिली है। इसके साथ ही भारतीय टीम एक साल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने अब 215 छक्के एक साल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है, जिसने 209 छक्के 2019 में जड़े थे। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है।