नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते कल शनिवार को नैनीताल पंहुचे। यहाँ उन्होंने नौकायन किया और कुछ देर रहने के बाद वापस लौट गए।
नैनीताल पंहुचे मोहम्मद शमी
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी एक निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही अपनी चचेरी बहन और भतीजी को लेने के लिए पर्यटक नगरी आए थे जिस पर स्कूल प्रबंधन ने शमी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। छात्राओं ने मोहम्मद शमी के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई।
लोगों की बचाई जान
इसके साथ ही उन्होंने एक हादसे में घायल लोगों की जान बचाई। उनकी आंखों के सामने शनिवार (25 नवंबर) को एक कार हादसा हुआ। जिनकी मदद के लिए वह दौड़े और जान बचाई। इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। शमी ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘वह बहुत भाग्यशाली रहे। भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। मेरी आंखों के सामने इनकी कार नैनीताल में हिल रोड से नीचे आ गई। हमने इन्हें बेहद सावधानी के साथ कार से बाहर निकाला।’ शमी ने यह वीडियो शेयर करते हुए यह भी लिखा कि किसी की जिंदगी बचाकर वह बेहद खुश हैं।