टिहरी गढ़वाल: देहरादून-टिहरी सुरंग परियोजना हेतु प्रधानमंत्री से अनुरोध के लिए विधायक किशोर उपाध्याय ने सीएम धामी का जताया आभार

उत्तराखंड के टिहरी से जुड़ी खबर सामने आई है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मंगलवार को देहरादून-टिहरी सुरंग निर्माण को प्राथमिकता प्रदान करने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करने के लिये उनका आभार जताया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही है रिपोर्ट

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक जारी एक बयान में किशोर उपाध्याय ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री के रुचि लेने से न केवल इस सुरंग का कार्य आरंभ होगा बल्कि वह शीघ्र पूर्ण भी होगा । विधायक ने बताया कि परियोजना के तहत देहरादून और टिहरी के बीच करीब 40 किलोमीटर की सुरंग प्रस्तावित है जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही है ।

देहरादून से टिहरी के बीच सुरंग बनने से तीन घंटे का सफर एक घंटे में होगा तय

उन्होंने कहा कि सुरंग निर्माण टिहरी के विकास में नये आयाम स्थापित करेगी जिससे टिहरी राज्य के विकास में ध्वजवाहक की भूमिका के रूप में स्थापित होगा। उपाध्याय ने कहा कि सुरंग के बनने से देहरादून से टिहरी के बीच लगने वाला तीन घंटे का समय घटकर केवल एक घंटे का रह जाएगा । उन्होंने कहा कि इससे न केवल देहरादून पर पड़ने वाला जनसंख्या दवाब कम होगा बल्कि टिहरी झील आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। सीएम ने प्रधानमंत्री से मंगलवार को नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान इस महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजना में तेजी लाने का अनुरोध किया था ।