ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में भारत की सानिया मिर्जा ने महिला डबल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ दूसरी वरीयता प्राप्त गैबरिएला डबरोस्की और जियुलियाना ओलमोस की जोड़ी को 1-6, 6-3, 10-3 से पराजित किया।
रामकुमार और बोपन्ना प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए
वहीं पुरुषों में रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट में जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने अमेरिका के जेमी सेरेटनी और ब्राजीन के फर्नांडो रोमबोली की जोड़ी को 6-2, 6-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रामकुमार और बोपन्ना प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में इनका सामना अमेरिकी अमरीका के नाथानियल लेमोन्स और जैक्सन बिथ्रो की जोड़ी से होगा।