फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। थलापति विजय की फिल्म लियो को लेकर फैंस पर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है।
कमाए इतने करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के 20वें दिन 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘लियो’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 332.55 करोड़ हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है तो वहीं वर्ल्डवाइड 566.9 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
इन कलाकारों ने किया है अभिनय
यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म में मुख्य रोल में थलापति विजय हैं। इसमें संजय दत्त, तृषा कृष्णन के साथ कई अन्य स्टार कलाकारों ने भी अभिनय किया है।