फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 02 अक्टूबर को सिनेमा घरों में ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।
दुनिया भर में मचा रही धमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नया रिकॉर्ड रचा है। इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में रिलीज हुई माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म ‘कांतारा’ के बाद अब ‘कांताराः चैप्टर 1’ ने धमाल मचाया है। करीब 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म इस साल की सबसे धांसू कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के 18वें दिन भारत में 4 बजे तक लगभग ₹8.82 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन ₹515.07 करोड़ तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में ₹700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स ने अपने ऑफिशियल पोस्टर के जरिए इसकी पुष्टि की। हालांकि, यह आंकड़े अभी Sacnilk पर अपडेट नहीं हुए हैं।
फिल्म का शानदार प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में डब संस्करणों के साथ भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और डायरेक्टेड यह फिल्म 2022 की सुपरहिट कांतारा का प्रीक्वल है। इसमें कहानी पिछली फिल्म की घटनाओं से एक हजार साल पहले की है, जो एक रहस्यमयी लोककथा और देव-मानव संघर्ष के को दिखाती है।