देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। गेंहू के दाम बढ़ने से रोटी महंगी हो सकती है।
सरकारी गोदामों में गेहूं का भंडार निचले स्तर पर पंहुचा
इसकी वजह है देशभर के सरकारी गोदामों में गेहूं का भंडार सात साल के निचले स्तर पर पहुंचना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्य एजेंसियों के पास 1 जनवरी, 2024 तक गेहूं का कुल भंडार 163.5 लाख टन था, जो सात साल में सबसे नीचे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया है कि इससे पहले साल 2017 में देशभर के गोदामों में 137.5 लाख टन गेहूं का भंडार रिकॉर्ड किया गया था। मौजूदा गेहूं स्टॉक में कमी तब भी आई है, जब सितंबर 2022 से नवंबर 2023 तक लगातार 15 महीनों तक मुद्रास्फिति डबल डिजिट में रहने के बाद दिसंबर में खुदरा अनाज की कीमतें साल-दर-साल 9.93 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस गिरावट का कारण लगातार दो सालों में कम गेहूं उत्पादन है।