अमेरिका से मिले वायरस स्ट्रेन से विकसित देश का पहला स्वदेशी डेंगू रोधी टीका ट्रायल में सफल, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जून का महीना है। जिसमें तेजी से गर्मी के साथ मच्छरों का भी खतरा बढ़ने लगता है। ऐसे में डेंगू के मामले भी सामने आते है। इसी बीच एक जरूरी खबर सामने आई है।

डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर भारत ने बढ़ाया कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेंगू की रोकथाम को लेकर भारत ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका से मिले वायरस स्ट्रेन से विकसित देश का पहला स्वदेशी टीका प्रारंभिक ट्रायल में सफल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इनफेक्शियस डिजीज (एनआईएआईडी) ने एसआईआई को डेंगू वायरस के आइसोलेट स्ट्रेन उपलब्ध कराए, जिनके जरिये भारत में टेट्रावेलेंट लाइव एटेन्यूएटेड डेंगू रोधी टीका विकसित हुआ है। जिसके बाद अब सरकार ने अगले ट्रायल की अनुमति दे दी है।

दूसरे चरण की दी अनुमति

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कुछ दिनों पहले हुई विशेषज्ञ कार्य समिति की बैठक में बताया कि पहले ट्रायल में 60 लोगों पर प्लेसबो के साथ टीके का परीक्षण किया। करीब छह महीने से ज्यादा वक्त तक निगरानी में रखा गया। जिस पर वयस्कों में टीका पूरी तरह सुरक्षित और वायरस के सभी चार स्ट्रेन पर असरदार पाया गया। इसके बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने दूसरे चरण की भी अनुमति दे दी है।