सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक यातायात के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वाहन किया सीज-
इसी दौरान थाना द्वाराहाट के उ0नि0 संतोष देवरानी द्वारा द्वाराहाट चौहारा के पास शराब के नशे में वाहन संख्या यूके 01 सी 2411 स्कूटी चलाने पर चालक अनुज अधिकारी पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम सलना पो0 छतीना द्वाराहाट को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।