साल की सबसे अच्छी फिल्म बनीं फिल्म 12वीं फेल, लिस्ट में 50 वें नंबर में बनाई मजबूती

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। विधु विनोद चोपड़ा की 12 फेल फिल्म को दुनियाभर मे काफी पसंद किया गया है। ‌

फिल्म को दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IMDb में 10 में से 9.2 की रेटिंग वाली फिल्म के नाम कई अवॉर्ड्स है। यह फिल्म 250 अच्छी फिल्मों की लिस्ट में आगे बढ़ते हुए लिस्ट में 50 वें नंबर पर मजबूती से बनीं हुई है। विधु विनोद चोपड़ा ने पोस्ट करते हुए बताया कि अब “12th फेल” ने सभी समय की सबसे अच्छी 250 फ़िल्मों की लिस्ट में #50 स्थान अपने नाम किया है, और वह भी उनके द्वारा पसंद की जाने वाली फ़िल्म से एक स्थान नीचे। यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है और उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो यूपीएससी एंट्रेंस एग्जाम देते हैं।