उत्तराखंड समेत पूरे देश में गर्मी बढ़ने लगी है। इस बार अप्रैल में ही लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। इससे जंगलों को नुकसान होने की खबरें सामने आ रही है।
जंगलों को हो रहा नुकसान-
अब गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। जिसमें वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे तक प्रदेश में जंगलों में आग लगने की 117 नयी घटनाएं सामने आईं, जिनमें से गढ़वाल क्षेत्र में 32, कुमांउ क्षेत्र में 75 और वन्यजीव क्षेत्रों में 10 घटनाएं दर्ज की गईं। इन घटनाओं में 198.9 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जिससे 5,28,000 रुपये का आर्थिक नुकसान हो चुका है। वनाग्नि और आपदा प्रबंधन के मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया कि 15 फरवरी से शुरू हुए फायर सीजन से अब तक प्रदेश में जंगलों में आग लगने की कुल 721 घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें 724.93 आरक्षित वन क्षेत्र सहित कुल 1020.29 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।