उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने अपने-अपने राज्य में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है । सोमवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी ने “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक श्री विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बात की और इसी दौरान उन्हें बधाइयाँ भी दी ।
टैक्स फ्री के लिए दिए आवश्यक निर्देश
कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज देहरादून स्थित सिनेमा हॉल में श्री विवेक अग्निहोत्री जी द्वारा निर्देशित, कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” देखी। 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की दर्दनाक घटना को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है। इसके साथ ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिख कर भाजपा शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का सुझाव दिया था।
फिल्म में आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से भागने के लिए कैसे मजबूर किया दर्शाया गया है
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दर्शाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से भागने के लिए मजबूर कर दिया था। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।