देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आगामी 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि
भारत में गणतंत्र दिवस भव्य रूप से आयोजित होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। बताया कि मैक्रों छठे फ्रांसीसी नेता होंगे, जिन्हें गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनने का अवसर मिलेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी को कहा धन्यवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने को लेकर भारत से मिले निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। जिस पर इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में कहा, ”आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, मेरे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपके गणतंत्र दिवस पर मैं आपके साथ जश्न मनाने के लिए रहूंगा!”