15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जनवरी से होगी शुरू


भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के जाने के बाद एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। वही अब देश में जनवरी से बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।

1 जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन-

जिसके बाद अब बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 1 जनवरी 2022 से हो जाएगी। , 15-18 वर्ष की आयु के बच्चे 1 जनवरी से CoWIN ऐप पर पंजीकरण कर सकेंगे। इसके लिए CoWIN ऐप पर जरूरी बदलाव किए गए हैं। यहां 10वां आईडी कार्ड जोड़ा गया है। इसे स्टूडेंट आईडी कार्ड नाम दिया गया है।