देश भर में भर्ती के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी होती रहती है। इसी से संबंधित एक अच्छी खबर सामने आई है।
परीक्षा होगी आसान-
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में होने वाली भर्तियों की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) द्वारा एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को जानकारी दी। मंत्री ने आगे कहा कि सरकार की योजना संयुक्त पात्रता परीक्षा को इसी साल शुरू करने की थी लेकिन यह संभव नहीं हो सका।