देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारतीय सेना एक खास ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रहीं हैं। जो पाक सीमा पर तैनात होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ड्रोन का नाम दृष्टि-10 यानी हर्मीस-900 ड्रोन हैं। जिसे पाकिस्तान सीमा पर निगरानी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना इस्तेमाल करने जा रहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका इस्तेमाल अब आतंकियों को निशाना बनाने के लिए किया जाएगा।
18 मई को भारतीय सेना में किया जाएगा शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अडानी डिफेंस ने मेक इन इंडिया के तहत बनाया है। ड्रोन की प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए अडानी डिफेंस इजरायली फर्म एल्बिट के साथ समझौता किया था. इसके तहत अडानी डिफेंस ने इन ड्रोन को 70 प्रतिशत स्वदेशी बनाया है। आगामी 18 मई को वरिष्ठ सेना अधिकारियों की उपस्थिति में हैदराबाद में इसे भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के मुताबिक बताया गया है कि इसे अडानी डिफेंस द्वारा भारतीय सेना को सौंपा जाएगा।
जानें इस ड्रोन की खासियत
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ड्रोन लगातार 30 से 36 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसकी लंबाई करीब 27.3 फीट है। यह अधिकतम 220 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। यह मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस अनमैन्ड एरियल व्हीकल (MALE UAV) है। यह अधिकतम 30 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसका विंगस्पैन 49 फीट है व वजन करीब 970 किलोग्राम है। यह 450 किलोग्राम वजन के पेलोड लेकर उड़ान भर सकता है। सिर्फ दो लोगों इसे चलाने की जरूरत होगी। जो कंप्यूटर के जरिए इस पर नियंत्रण रखते हैं।