देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कनाडा के मिसिसॉगा शहर में 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाई गई है।
भगवान राम को समर्पित सबसे ऊंची प्रतिमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो न सिर्फ भक्ति या कला का प्रतीक नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की पहचान भी बन गयी है। इस प्रतिमा को गुरुग्राम के कलाकार नरेश कुमार कुमावत ने मनसर के मातूराम आर्ट सेंटर में बनाया है। यह मूर्ति फाइबरग्लास और स्टील से बनी है। जो उत्तरी अमेरिका में भगवान राम को समर्पित सबसे ऊंची प्रतिमा है।
रहें मौजूद
इस मूर्ति के अनावरण पर कनाडा की कई हस्तियां मौजूद रहीं। जिसमें महिला एवं लैंगिक समानता मंत्री रेचर वाल्डेज, ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष शफकत अली और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।