सड़क किनारे पड़ी जिस बच्ची को महिला ने दी नई जिंदगी, 13 साल बाद उसी बेटी ने कर दी मां की हत्या, वजह ने किया हैरान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जहां एक नाबालिग बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी। उस कलयुगी बेटी ने उसी मां की हत्या कर दी, जिसने उसे सड़क किनारे से उठाकर पाला पोसा।

इंस्टाग्राम से खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला ओडिशा से सामने आया है।‌ 13 साल पहले राजलक्ष्मी और उनके पति अपने घर जा रहे थे। तभी सड़क किनारे उन्हें एक नवजात बच्ची रोती हुई मिली। उन्होंने उसे गोद ले लिया। बच्ची किसकी है कुछ पता नहीं चला तो दंपति बच्ची का पालन पोषण करने लगे। लेकिन वह बच्ची 13 साल बाद ऐसा करेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के अनुसार, 8वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने दो पुरुष मित्रों के साथ मिलकर 29 अप्रैल को गजपति जिले के परलाखेमुंडी शहर में अपने किराए के घर में अपनी मां 54 वर्षीय राजलक्ष्मी कर की हत्या कर दी। राजलक्ष्मी को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर तकिए से उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। लड़की ने सबको बताया कि दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत हुई है। यह खुलासा इंस्टाग्राम चैट से हुआ।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की हत्‍या के 15 दिन बाद राजलक्ष्मी के भाई सिबा प्रसाद मिश्रा को लड़की का मोबाइल फोन मिला। जिसे भुवनेश्वर में छोड़ दिया गया था‌। मोबाइल की जांच से इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत का पता चला, जिसमें हत्या की योजना के बारे में विस्तार से बताया गया था। इसमें सोने के गहने और नकदी आदि की प्‍लानिंग की गई थी। जिसके बाद 14 मई को परलाखेमुंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद की जांच में तीन आरोपियों, किशोरी लड़की, मंदिर के पुजारी गणेश रथ (21) और उसके दोस्त दिनेश साहू (20) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, राजलक्ष्मी बेटी को दो-दो युवकों से संबंध रखने का विरोध करती थी, जिससे गुस्से में लड़की ने उन्हें मार डाला।