विश्व को उत्तराखंड के चिपको आंदोलन से लेनी चाहिए प्रेरणा- राज्यपाल गुरमीत सिंह

भारत में राज्यों में वायु प्रदूषण बहुत हावी होने लगा है, जिससे हालात भी खराब हो रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड में भी प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है। वही ऐसे में उत्तराखंड के राज्यपाल ने भी इस पर चिंता जताई है।

युवाओं को आना होगा आगे-

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के चुनौतीपूर्ण समय में विश्व को उत्तराखंड के चिपको आंदोलन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके लिए पर्यावरण योद्धा के रूप में युवाओं को आगे आना बेहद जरुरी है। राज्यपाल ने यह बात बुधवार को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय जल सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।