माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, कोर्ट के आदेश

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की बीते कल गुरुवार देर रात मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि मुख्तार को दिल का दौरा पड़ा है।

मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर मुख्तार अंसारी की मौत पर परिवार व तमाम विपक्षी दल भी सवाल उठा रहें हैं। मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने कहा है कि मुझे पापा ने बताया था कि उनको धीमा जहर दिया जा रहा था। उनकी मौत के पीछे गहरी साजिश है। अब मुझे न्यायपालिका पर ही भरोसा है। अब इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांदा कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता ने मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। 1 महीने में इसकी रिपोर्ट आएगी।