एप्पल को छोड़ यह कंपनी बनीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी, देखें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। Nvidia (एनविडिया) ने दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल को पीछे छोड़ दिया है।

दुनिया की यह कंपनी ने एप्पल को पछाड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की यह कंपनी अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इसका मार्केट कैपेटलाइजेशन 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 250 लाख करोड़) से ज्यादा हो गया है। इस कंपनी से आगे दुनिया की सबसे मूल्यवान पब्लिक कंपनी में पहला स्थान माइक्रोसॉफ्ट का है। एनवीडिया के मार्केट कैप बढ़ने के बाद ऐपल अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है। माइक्रोसॉफ्ट अभी भी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, जिसका मार्केट कैप $3.14 ट्रिलियन है। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर्स में 1.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

GPU का मतलब कंप्यूटर चिप बनाती है यह कंपनी

चिप बनाने वाली इस कंपनी की वैल्यू भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस से करीब 13 गुना ज्यादा हो गई है। अमेरिका की यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सेमीकंडक्टर और GPU (Graphics Processing Unit) बनाती है। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर से लेकर लैपटॉप, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल, 2D और 3D एनिमेशन को डिस्प्ले करने आदि में किया जाता है।