टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर आई यह खबर, एक क्लिक में पढ़िए

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जल्द आईपीएल 2024 का आगाज होने वाला है। 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होगा। आईपीएल 2024 में क्रिकेटर ऋषभ पंत के खेलने को लेकर जरूरी खबर सामने आई है।

22 मार्च से आईपीएल 2024 शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण में टीम इंडिया के स्टार ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार हैं। लेकिन वह विकेटकीपर के तौर पर शायद तैयार नहीं हैं। ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2024 खेलेंगे।

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत के खेलने की उम्मीद

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले क्रिकेटबज ने उनको लेकर एक रिपोर्ट जारी की और बताया की एक्सीडेंट होने के बाद लंबे समय के इंतजार को खत्म करते हुए ऋषभ पंत मैदान पर उतरे और उन्होंने अपना पहला मैच खेला। ऋषभ पंत ने बेंगलुरु के पास स्थित अलूर में एक वॉर्म अप मैच खेला है। यह लंबे समय बाद उनका पहला मैच था। इस मैच में उन्होंने रिकवरी के पॉजिटिव साइन दिए हैं। जिस पर कहा गया कि वह वापसी के लिए तैयार हैं। लंबे समय से इसको लेकर कुछ बयान सामने आ रहे थे और कोच रिकी पोंटिंग ने भी कहा था कि पंत बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं। अगर वह खेलते हैं तो आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे। अब देखना होगा कि आईपीएल 2024 में होता क्या है? रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी सामने यह भी आई है कि सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत को एनसीए (NCA) द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं जारी किया गया है। इस वजह से वह आईपीएल सीजन 17 से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका आधिकारिक ऐलान 15 मार्च को किया जाएगा। चूंकि इसी दिन दिल्ली की टीम अपने नए जर्सी को रिवील करेगी।