LIC का यह खास प्लान हुआ लांच, आप भी जरूर जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (एलआईसी) ने एक नया बीमा प्लान पेश लांच किया है। इसका नाम ‘एलआईसी अमृतबाल’ है।

‘Plan 874’ नाम से जाना जाएगा यह प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई एंडोमेंट प्लान- अमृतबाल, एक व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना लॉन्च की है। इसे ‘Plan 874’ नाम से भी जाना जाएगा। बताया गया है कि इसे विशेष तौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इस पॉलिसी को आम लोग आज से खरीद सकते हैं।

बच्चों के लिए किया डिजाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक एलआईसी अमृतबाल को विशेष रूप से बच्चे की उच्च शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें न्यूनतम आयु 30 दिन है, और अधिकतम आयु 13 वर्ष है। इस पॉलिसी के लिए शॉर्ट टर्म में 5, 6 या 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म मौजूद है‌। जबकि मैक्सिमम प्रीमियम पेमेंट टर्ज 10 साल का मौजूद है।