प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के राजपूतान टोला स्थित KCI विद्यालय के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक समागम के तीसरे व अंतिम दिन विश्व प्रसिद्ध जादूगर अमर सिंह ने अपनी कला की प्रस्तुति दी।
भगवान श्री राम के नारा लगाकर अपने शो का किया प्रारंभ
जादूगर अमर सिंह ने भगवान श्री राम के नारा लगाकर अपने शो का प्रारंभ किया । शो देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों की भीड़ जुट गई। जादूगर अमर सिंह ने एक से बढ़कर एक कई कारनामे दिखाए और उपस्थित दर्शकों की तालियां बटोरी। रूमाल से छाता और काग़ज़ से ढेरों रुपए व दर्शक का दिमाग़ पढ़कर उनके फ़ोन को भी अनलॉक कर दिया ।
इस दौरान उपस्थित रहे
जादूगर अमर सिंह के शो के दौरान पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह, पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी अभिषेक कुमार, राजापाकर थाने के एसआई जेपी मिश्रा, केसीआई विद्यालय के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह, न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान,इन्द्र मोहन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देश-विदेश में 18 सौ से अधिक शो कर चुके हैं जादूगर अमर सिंह
बताते चलें कि जादूगर अमर सिंह देश-विदेश में 18 सौ से अधिक शो कर चुके हैं।वे दो बार गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कर चुके है। अपनी जादू की प्रस्तुति पेश करने के बाद जादूगर अमर सिंह ने लोगों से कहा कि मैं बिहार की इस पावन भूमि राजापाकर में आकर धन्य हो गया। मैं आप लोगों के प्यार को दिल में संजोकर जा रहा हूं। मौका मिला तो फिर आपके बीच ज़रूर आऊंगा। जादूगर अमर सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सत्य प्रकाश सिंह के प्रति आभार प्रकट किया ।