अल्मोड़ा: शारदा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आगाज, पद्मश्री यशोधर मठपाल के निर्देशन में हो रहा आयोजन।
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को शारदा पब्लिक स्कूल में पदमश्री यशोधर मठपाल के निर्देशन में तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आगाज हो गया है।
चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
इस मौके पर मुख्य अतिथी यशोधर मठपाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी ने विस्तार से चित्रकला का इतिहास, पूरा पुरातत्वविद, लेखन के बारे में विस्तृत तरीके से विद्यार्थियों को जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों के सवालो का रोचक तरीके से उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। विद्यालय के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की।
14 दिसंबर को होगा समापन
विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी का समापन 14 दिसम्बर को होगा।
रहें मौजूद
इस अवसर पर दानिश आलम, आदित्य शाह, स्वाति पपनै एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहें।