नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जू में 15 साल से रह रही बाघिन रानी की मौत हो गई है।
15 साल रहीं जू की शान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जू की सबसे उम्रदराज रानी (मादा बाघ) लोगों के आकर्षण का केंद्र रही है। जो 15 वर्षों से जू में रह रही थी और वहां के स्टाफ को भी भली भांति पहचानती थी। बताया गया है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी रानी कमजोर हो रहीं थीं। उम्र बढ़ने के साथ उसकी नजर और दांत कमजोर हो गए थे। ऐसे में विभाग रानी की खूब देखभाल कर रहा था। वहीं बीते कल बुधवार शाम रानी ने जू में ही दम तोड़ दिया। बताया कि जू प्रबंधन की ओर से पोस्टमार्टम कर पूरे सम्मान के साथ रानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।