कोरोना महामारी से बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पढ़ा है। 2020 में भारत में कोरोना महामारी से अपनी दस्तक दी। जिसके बाद से बच्चों को आनलाईन क़्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। हालांकि अभी हालात थोड़ा बहुत ठीक हो रहे हैं लेकिन आनलाईन क़्लास अभी भी जारी है। वही इसी आनलाईन क़्लास से परेशान होकर एक 10 साल के लड़के ने अपने ही अपहरण की प्लानिंग बना डाली।
आनलाईन क़्लास से परेशान हुआ छात्र-
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में ऑनलाइन क्लास से तंग आकर 10 साल के एक लड़के ने खुद के अपहरण की साजिश बना ली। जिसके बाद अपहरण के मैसेज से परेशान परिवार ने 10 अगस्त को जब पुलिस के पास जाकर इस घटना की जानकारी दी तो बच्चे की साजिश की सारी बात सामने आ गई। जिसमें पुलिस ने जब जांच की तो इस साजिश की बात सामने आई।
अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है परिवार-
पुलिस ने बताया कि परिवार अल्मोड़ा का रहने वाला है जो अभी गाजियाबाद में रह रहा था। वही लड़का अल्मोड़ा जाना चाहता था। जिसके बाद इस सप्ताह पुलिस अधिकारियों ने एक काउंसलिंग सेशन आयोजित किया और लड़के की काउंसिलिंग की। जिसमें लड़के ने यह बात बताई।