अल्मोड़ा: श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक 19.07.2021 को आगामी ईद पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक श्री मातवर सिंह रावत की अध्यक्षता में श्री अरूण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा, श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष सोमेश्वर, श्री ओम प्रकाश नेगी प्रभारी थानाध्यक्ष द्वाराहाट तथा उ0 नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर द्वारा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर ईद- उल- फितर त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी ।
कोविड 19 की गाईडलाईन के अनुसार सामाजिक दूरी के साथ ईद मनाने की अपील
कोविड 19 की गाईडलाईन के अनुसार सामाजिक दूरी के साथ मनाने की अपील की गयी। उपस्थित सम्भ्रान्त लोगों द्वारा ईद पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का आश्वासन दिया गया।