बॉलीवुड की फेमस जोड़ी आलिया और रणबीर आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । इस बात की पुष्टि खुद रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर ने दोनों ने की । वहीँ खबर है कि शादी के बाद 17 अप्रैल को फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है । गुरुवार सुबह से हल्दी, चूड़ा सेरेमनी होगी और शाम में मुहूर्त के हिसाब से शादी समारोह शुरू होगा ।
सभी ने मेहंदी फंक्शन काफी एन्जॉय किया
13 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी हुई । आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी में करण जौहर, अयान मुखर्जी, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अदर जैन, अरमान जैन, करण जौहर, अयान मुखर्जी, पूजा भट्ट समेत श्वेता बच्चन भी वास्तु के बाहर स्पॉट हुए थे । सभी ने मेहंदी फंक्शन काफी एन्जॉय किया ।
आलिया और रणबीर के घर के बीच महज 2 किलोमीटर की दूरी
बता दें कि आलिया और रणबीर के घर के बीच महज 2 किलोमीटर की दूरी है । रणबीर कपूर का बारात मुंबई के चेंबूर स्थित कृष्णा राज बंगले (आरके हाउस) से निकलेगी जो टोनी पाली हिल इलाके में स्थित आलिया के ‘वास्तु’ तक जाएगी ।