सुबह की ताज़ा खबरें (3 जनवरी 2022)

  • 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस एक है । आने वाले चुनाव में जनता वोट की ताकत से बीजेपी को देगी जवाब ।
  • आज से बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की होगी शुरुआत । कल यानी सोमवार 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। युवा तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को वनडे टीम में शामिल किया गया है। जेनसन को अभी तक वनडे इंटरनेशनल नहीं खेला है।
  • पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को फिरोजपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद पंजाब में पीएम मोदी की यह पहली रैली होगी ।
  • कांग्रेस नेता राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आठ जनवरी को अल्मोड़ा और श्रीनगर में होंगी। उनका अभी संभावित कार्यक्रम तय किया गया है। अभी दोनों स्थानों के लिए कार्यक्रम तय हुआ है ।
  • रुड़की में एलएलबी कर रहे दो छात्र चाय के लिए आये चर्चाओं में, सभी लोग उनकी चाय के हुए मुरीद, उनकी दुकान में रोजाना बड़ी संख्या में चाय पीने लोग ठेली पर पहुंचते हैं।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के देखते हुए रविवार को फिजिकल हियरिंग को अगले दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। अब अगले दो हफ्ते तक कोर्ट वर्चुअल माध्यम से सुनवाई करेगा ।
  • भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया। इस दौरान भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान पर दोनों सेनाओं के बीच चल रहे संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया ।
  • महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस केसों की लंबी छलांग देखने को मिली है। शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8036 नए केस मिले हैं। इसी के साथ शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है।
  • शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहाकि अब प्रधानमंत्री मोदी को खुद को फकीर नहीं कहना चाहिए। उन्होंने कहाकि पीएम के बेड़े में 12 करोड़ रुपए की कार शामिल होने के बाद उन्हें अब अपने लिए इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।