सुबह की ताजा खबरें (सोमवती अमावस्या, विश्व-सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी 2023)

👉विश्व-सामाजिक न्याय दिवस आजयह प्रति वर्ष 20 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2007 में की गई थी। वर्ष 2009 से विश्व सामाजिक न्याय दिवस को पुरे विश्व में मनाया जाने लगा।

👉भारतीय थल सेना और उज्‍बेकिस्‍तान की थल सेना के बीच आज से उत्‍तराखंड के पिथौरागढ में द्विवार्षिक प्रशिक्षण अ‍भ्‍यास दस्‍तलिक का चौथा संस्‍करण आरंभ होगा। यह अभ्‍यास पांच मार्च तक चलेगा।

👉दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में 2-0 से बनाई बढ़त ।  भारत ने 115 रन के लक्ष्य को केवल चार विकेट खोकर किया हासिल ।

👉भारतीय मूल की प्रमुख चिकित्सक प्रोफेसर मेघना पंडित को ब्रिटेन के सबसे बड़े शिक्षण अस्पतालों में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया ।

👉जी-20 के मुख्‍य समन्‍वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने स्‍थायी प्रगति के लिए तीव्र और समावेशी विकास की जरूरत पर जोर दिया है, इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी की महत्ता पर भी जोर दिया। 

👉बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह सभी विपक्षी दलों के एक साथ लाने की कोशिश में कांग्रेस के संकेतों का इंतज़ार कर रहे हैं । एक  ख़बर के मुताबिक़ शनिवार को पटना में उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एक साथ आ जाएं तो बीजेपी 2024 के चुनाव में 100 सीटों से भी आगे नहीं बढ़ पाएगी ।

👉रेलवे ने रविवार  से रेलगाडी के पटरी से उतरने और सिग्‍नल पार करने और इसी तरह के अन्‍य हादसों से बचने के लिए एक महीने तक चलने वाला सघन सुरक्षा अभियान शुरू किया ।

👉 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जनगणना कराने की तारीख तय करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया है।

👉कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रविवार को कश्मीर के पार्टी नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की और जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रणाली के अभाव में लोगों को हो रही कठिनाइयों पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

👉 अर्जेंटीना की वामपंथी सरकार बढ़ती महंगाई पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इसके तहत सरकार ने यह आदेश दिया है कि रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली चुनिंदा वस्तुओं की कीमतों में 1 फरवरी से 30 जून के बीच हर महीने ज्यादा से ज्यादा 3.2 फीसदी ही बढ़ोतरी की जा सकती है।

👉उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर कसा तंज़, कहा- चुनाव चिह्न लेकर मोगेम्बो ख़ुश हुआ ।

👉कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छात्रों और युवाओं से कृषि को अधिक लाभदायक और गांवों को अधिक समृद्ध बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।

👉केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने युवाओं से नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाला बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी से एमएसएमई क्षेत्र जीवंत और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बन सकता है।

👉बांग्‍लादेश ने भारत से तीन सौ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की घोषणा की।

👉ग़ुब्बारे मामले पर तनातनी के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन को दी सीधी चेतावनी,  अगर उसने यूक्रेन युद्ध में रूस को हथियार और दूसरे साज़ो-सामान दिए तो इसके नतीजे होंगे ख़तरनाक ।