आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, करोड़ों विद्यार्थियों को देंगे परीक्षा टिप्स

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी 7वीं बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने जा रहे हैं।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस साल परीक्षा पे चर्चा का आयोजन कल 29 जनवरी 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में किया जाएगा। इस बार सभी स्कूलों में छात्र-छात्राएं इसका ऑनलाइन प्रसारण देखेंगे। बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी‌ कल सुबह 11 बजे बातचीत करेंगे व टिप्स शेयर करेंगे।