आज 09 जनवरी 2025 है। आज गुरूवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।
मेष (ARIES) : मेष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको आज कुछ ऐसा काम भी मिल सकता है जो आपको पंसद होगा। आपके कार्य की आज अधिकारी ही नहीं सहयोगी भी तारीफ करेंगे। बड़े भाई और पिता से भी आपको लाभ मिलेगा। आपने अगर कोई निवेश किया है तो आपको इसका भी फायदा मिल सकता है।
वृषभ (TAURUS) : वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको पिता और पैतृक धन संपत्ति से लाभ मिलेगा। आपकी प्रबंधन क्षमता और ज्ञान अनुभव का भी आप लाभ ले पाएंगे। नौकरी में अधिकारी वर्ग के लोग आपके काम से प्रभावित होंगे और आपके लिए लाभ का संयोग बनेगा। कोई बड़ी जिम्मेदारी भी आपको दी जा सकती है। जो लोग नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको भी आज कोई अच्छा मौका मिल सकता है।
मिथुन (GEMINI) : मिथुन राशि के जातकों का दिन शानदार रहेगा। लंबे समय के लिए निवेश करने से फायदा मिलेगा। आपको ससुराल पक्ष के साथ संबंध मधुर बनाए रखने से फायदा मिल सकता है। धर्म अध्यात्म की ओर आपका मन आकर्षित होगा। आप अपने कारोबार व्यापार को बढाने के लिए प्रयास करेंगे तो उसमें आप सफल रहेंगे। आपको किसी दूर के रिश्तेदार भी फायदा मिल सकता है।
कर्क (CANCER) : कर्क राशि के जातकों का दिन बहुत अच्छा रहेगा। कोई महत्वपूर्ण काम जो आपका काफी समय से अटक रहा था आज अधिकारी अथवा अनुभवी व्यक्ति के सहयोग से पूरा हो सकता है। विदेश से जिन लोगों के कामकाज और कारोबार का संबंध है उनके लिए भी आज का दिन बहुत ही शुभ और लाभदायक होगा। आप बचत योजनाओं में पैसे लगाकर धन बचाने के बारे में प्लान कर सकते हैं। पुराना निवेश और संपर्क आपको लाभ दिलाएगा। नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है।
सिंह (LEO) सिंह राशि के जातक के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से सहयोग की वजह से भी फायदा मिलेगा। कोई ऐसा काम भी आपको मिल सकता है जो आपको पसंद होगा। साहसिक और जोखिम वाले काम में भी आपको भाग्य लाभ दिलाएगा। दूर रहने वाले संबंधियों की ओर से भी आप खुशी पाएंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई मामला है तो उसमें आपको सफलता मिलेगी।
कन्या (VIRGO) : कन्या राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके लिए नौकरी से संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलें और संतान के करियर को लेकर कोई इंवेस्टमेंट करने के बारे में सोचें।
तुला (LIBRA) : तुला राशि के जातको का दिन खास रहेगा। आप धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ कोई राजनीति कर सकता है, जिससे आपको बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। यदि आप अपने ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से भी धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। किसी नए मकान की खरीदारी आप कर सकते हैं।
वृश्चिक (SCORPIO) : वृश्चिक राशि के जातको का दिन अच्छा रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी योजनाएं पहले से बेहतर रहेंगी। आप यदि पार्टनरशिप में कोई काम करेंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
धनु (SAGITTARIUS) : धनु राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
मकर (CAPRICORN) : मकर राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। पारिवारिक मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। किसी काम में आपको मेहनत अधिक करनी होगी। सरकारी क्षेत्रों में भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिल सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके भी आपको वापस मिलने की संभावना है।
कुम्भ (AQUARIUS) : आज कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी योजनाएं बेहतर लाभ देगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपने यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए सोचा था, तो आप उसके लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे।
मीन (PISCES) : आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहें, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती हैं। आर्थिक रूप से आज आप समृद्ध रहेंगे। हेल्थ के मामले में पेट से जुड़ी कुछ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।