आज 1 नवंबर 2024 है। आज शुक्रवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।
मेष (ARIES) : आपके अटके कार्य किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरे होंगे। आप अपने करियर-कारोबार आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान किये गये प्रयासों का शुभ फल आपको दिखाई देने लगेगा। इस दौरान आपका अपने कार्यक्षेत्र पर दबदबा कायम रहेगा और कारोबार में आप मनचाहा लाभ कमा सकेंगें। यात्राएं शुभ साबित होंगी। आपका बिजनेस नई उंचाईयों को छूता नजर आएगा।
वृषभ (TAURUS) : आपको अपने करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र में काफी व्यस्तता बनी रहेगी। हालांकि सुखद पक्ष यह है कि आपके द्वारा की गई मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। कारोबारियों को माह की शुरुआत में आशा से कम लाभ हो सकता है लेकिन आज स्थितियां आपके पक्ष में बनती हुई बनती नजर आएंगी। इस दौरान सत्ता-सरकार और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में अपेक्षा के अनुसार सफलता मिलेगी।
मिथुन (GEMINI) : आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ गिर सकता है और यदि आप व्यवसायी हैं तो आय के मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी। आपके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आप लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे तो इस दौरान आपको अच्छा अवसर मिल सकता है। इस दौरान आपको कारोबार में अच्छी प्रगति एवं लाभ होता नजर आएगा। कुल मिलाकर इस दौरान आपकी करियर और कारोबार में अच्छी पकड़ देखने को मिलेगी।
कर्क (CANCER) : सोचे हुए कार्यों को पूरा करने में आपको कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। इस दौरान आपको सौभाग्य का साथ कम साथ मिल पाएगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से भी अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलेगा, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान कर्क राशि के जातकों को किसी भी अवसर को हाथ से निकलने नहीं देना चाहिए अन्यथा बाद में पछतावा करना पड़ सकता है। आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस संबंध में माह के उत्तरार्ध तक ही सफलता मिल पाएगी।
सिंह (LEO): अपनी वाणी और व्यवहार में विनम्रता बनाए रखने की आवश्यकता रहेगी। यदि एक कदम पीछे करने पर चीजें बनती हों तो उसे बनाने में बिल्कुल न हिचकिचाएं। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो नवंबर महीने की शुरुआत में आने वाली बड़ी मुश्किलों को आसानी से दूर कर लेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को माह के पूर्वार्ध में आय और व्यय में संतुलन साधने की आवश्यकता रहेगी। संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे।
कन्या (VIRGO) : करियर और कारोबार की दृष्टि से नई संवभावनाओं के द्वार खोलने वाला साबित होगा। इस माह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे और आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेग। दिन की शुरुआत से ही आपको सौभाग्य का साथ मिलता हुआ नजर आएगा। ऐसे में करियर और कारोबार में आपको मनचाही सफलता और आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार का विस्तार करने की सोच रहे थे तो इस माह आपकी यह मनोकामना पूरी हो जाएगी। यदि आप लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे तो रोजी-रोजगार की दिशा में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।
तुला (LIBRA) : आपके द्वारा लिये गये हर छोटे-बड़े फैसले का आपके आने वाले जीवन पर काफी असर पड़ेगा। आप अपने करियर-कारोबार को नई दिशा देने का प्रयास कर सकते हैं। आपको परिवार का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। इस दौरान आप जीवन से जुड़ी बड़ी से बड़ी समस्याओं का सामाधान आसानी से खोजने में कामयाब हो जाएंगे। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल भी मिलेगा।
वृश्चिक (SCORPIO) : आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयास का फल उम्मीद से कम मिलेगा, जिसके चलते आपके मन में हताशा के भाव बने रहे सकते हैं। माह की शुरुआत में करियर और कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कम फलदायी रहेगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। आपको कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आय के मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी, जिसके चलते आपको आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। परिजनों के सहयोग से आप अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं का काफी हद तक सामाधान निकालने में मदद मिलेगी।
धनु (SAGITTARIUS) : नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनचाहे बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके कामकाज में बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं। आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान आप अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारी लेने का रिस्क उठा सकते हैं, जिसके पूरा न होने पर आपको अपमानित होना पड़ सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से नवंबर के मध्य का समय आपके लिए शुभ साबित होगा। इस दौरान आप अपने कारोबार में मनचाहा लाभ उठा सकेंगे।
मकर (CAPRICORN) : मकर राशि के जातकों को सोचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और और भागदौड़ करनी पड़ सकती है। भूमि-भवन से जुड़े मामले आपकी चिंता का कारण बनेंगे। करियर-कारोबार से जुड़ी समस्याएं और खराब सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी भी दिक्कत को नजरंदाज न करें अन्यथा अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं।विशेष रूप से यात्रा आदि के दौरान अपने सामान का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान आपको धन का लेनदेन और कागज संबंधी कार्य करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
कुम्भ (AQUARIUS) : आपको तमाम तरह की समस्याओं से न जूझना पड़े और मनमाफिक सफलता की प्राप्ति हो, इसके लिए आपको शुरुआत से अपने समय, धन, उर्जा आदि का प्रबंधन करके चलना होगा। नवंबर महीने के पहले सप्ताह में आपको करियर-कारोबार के लिए लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के संबंध स्थापित होंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान जहां व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद से कहीं ज्यादा कारोबार में लाभ प्राप्त होगा वहीं नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। प्रेम-प्रसंग में सावधानी से कदम आगे बढ़ाएं और इस संबंध में बगैर सोचे-समझे कोई बड़ा निर्णय न लें।
मीन (PISCES) : जोखिम भरी योजनाओं में भूलकर भी धन निवेश न करें अन्यथा आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपना काम बेहतर तरीके से समय पर पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। करियर और कारोबार पटरी पर आता हुआ नजर आएगा। इस दौरान रोजी-रोजगार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगी। संतानपक्ष की उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सेहत और संबंध की दृष्टि से समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है।