आज का राशिफल, आज‌ कैसा रहेगा दिन सभी राशियों के लिए, पढ़िए भविष्यफल

आज 01 दिसंबर 2024 है। आज रविवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।

मेष (ARIES) : आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको लाभ के साथ तरक्‍की हासिल होगी। आपको बिना किसी शंका और विचार के अपने कर्तव्य पर व्यस्त रहना चाहिए। आप अपने काम को मेहनत और लगन के साथ करें तो आपका मन काफी खुश होगा। आपके धन सम्‍मान में वृद्धि और तरक्‍की होगी।

वृषभ (TAURUS) : आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आपके सभी कार्य बिना रुकावट के हो जाएंगे। अचानक ही किसी जटिल काम के बन जाने से भाग्य की रुकावटें दूर होंगी और आपकी तरक्‍की होगी। आप अपना गृहस्थ जीवन सही तरीके से बिताना चाहते हैं तो उसमें लाभ होगा।

मिथुन (GEMINI) :आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। करियर के मामले में लाभ होगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी। किसी भी जटिल कार्य को आसानी से पूरा कर देने में आपको ज्यादा वक्त नहीं लगता है। किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर जाएगा जिससे आपको फायदा मिलेगा।

कर्क (CANCER) : आज का दिन अच्छा रहेगा। दिन काफी व्‍यस्‍तता से भरा होगा। किसी भारी काम का बोझ आज आपके ऊपर आ सकता है इसके लिए आपको अपने काम से छुट्टी लेनी पड़े। यदि आप किसी उद्योग संचालन कर रहे हैं तो छोटे कर्मचारियों से आपको सम्‍मान प्राप्‍त होगा।

सिंह (LEO): आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। करियर में सफलता प्राप्‍त होगी और आपके लिए तरक्‍की के योग हैं। किसी के अधिकार क्षेत्र में घुसकर अपना वर्चस्व कायम रखना आपकी पुरानी आदत है। कभी कभी इस कारण आप लोगों के बीच में आलोचना का शिकार भी हो सकते हैं।

कन्या (VIRGO) : आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज बहुत ही संभलकर काम करने की जरूरत है। किसी वाद विवाद को पकड़कर आपको अपने सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से ज्यादा तर्क वितर्क न करें। कारोबार और व्यापार में जो उतार चढ़ाव आया है उसमें संभलकर काम करें।

तुला (LIBRA) : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। करियर के मामले में लाभ होगा और आपकी मेहनत बहुत सफल होगी। घर के दैनिक कार्य भी कुछ अड़चनों के बाद पूरे हो जाएंगे और आपको लाभ होगा। काफी दिनों से व्यापार व्यवसाय की स्थिति भी आपके लिए नाजुक बनी है।

वृश्चिक (SCORPIO) : आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आपके धन में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे। काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। आज भी कारोबार की कुछ ऐसी ही उलझन आपको परेशान कर रही है। आपको सूझबूझ से काम लेने की जरूरत हैं वरना आपको नुकसान हो सकता है। आपके धन में वृद्धि होगी और तरक्‍की होगी।

धनु (SAGITTARIUS) : आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। करियर के मामले में लाभ होगा। आपके धन में वृद्धि के योग हैं और आपको सफलता प्राप्‍त होगी। धन कमाने के जोखिम भरे कदम सभी को रास आते तो लोग मेहनत मजदूरी क्यों करते। बेहतर है आप कारोबार के अपने पुराने रास्ते पर उतर जाएं और आए दिन जो नुकसान हो रहा है उससे बचने की कोशिश करें।

मकर (CAPRICORN) : आज का दिन सामान्य रहेगा। आपके लिए दिन सफलता से भरा होगा। आपके अन्दर खूब सारी एनर्जी और उत्साह का संचार होगा। छुट्टी के बावजूद खूब सारा काम निपटा देने की इच्छा करेगी। परिवार में खुशियां आएंगी।

कुम्भ (AQUARIUS) : आज दिन अच्छा रहेगा। आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव आएंगे। धन का प्रबंधन होशियारी से करें। कानूनी विवादों से बचें। यात्रा के योग बनेंगे। आपके सभी सपने साकार होंगे। पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति बनी रहेगी। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। हेल्दी डाइट लें। इससे आप स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेंगे।

मीन (PISCES) : आज का दिन मिलाजुला रहेगा। बिजनेसमेन को व्यापार में बढ़ोत्तरी के नए मौके मिलेंगे। कर्ज से मुक्ति मिलेगी। क्रोध से बचें। मौसम में परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। अपने करियर गोल्स को लेकर महत्वकांक्षी नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।