आज 13 जून 2023 है। हर रोज हमारी जिंदगी कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।
मेष (ARIES) : मेष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। अगर जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई व्यवसाय शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो, इस समय के दौरान उचित कदम उठाये जा सकते हैं। हालाँकि किसी बात के चलते मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है, लेकिन सूझबूझ से समस्या का हल निकाल लें तो सब बेहतर होगा।
वृषभ (TAURUS) : वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। कई परेशानियों का अंत होने की प्रबल संभावना है। इस सप्ताह आपको किसी लंबी चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी के भी मामले में सफलता मिल सकती है।
मिथुन (GEMINI) : मिथुन राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा। जहाँ एक तरफ संतान पक्ष की तरफ से जीवन में कुछ समस्याएँ आ सकती हैं, वहीं किसी बीमारी से आपको आज छुटकारा भी मिल सकता है। दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा और मानसिक तनाव से भी आपको राहत मिलने के आसार हैं।
कर्क (CANCER) : कर्क राशि के जातकों का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको पारिवारिक जीवन में अच्छे फल प्राप्त होंगे। हालाँकि धन-खर्च और माता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
सिंह (LEO) सिंह राशि के जातक के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपकी ऊर्जा शिखर पर होगी, जिससे आप कोई भी काम आसानी से कर पाने में कामयाब रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। माँ के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहे। इसके अलावा अगर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है तो उसके लिए भी समय उपयुक्त साबित हो सकता है।
कन्या (VIRGO) : कन्या राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आर्थिक पक्ष पर बहुत ही सोच-विचार कर कदम उठाने की सलाह दी जाती है। अपनी वाणी पर भी विशेष ध्यान दें, कुछ भी ऐसा ना बोल दें जो मर्यादा के खिलाफ हो और जिसका हर्जाना आपको बाद में भुगतना पड़े।
तुला (LIBRA) : तुला राशि के जातको का दिन खास रहेगा। शारीरिक और मानसिक क्षमता में काफी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। जिसके दम पर इस सप्ताह आप बड़े-से-बड़े काम को भी, बेहद आसानी से पूरा करने में कामयाब होंगे। हालाँकि आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। वरना इस समय आप किसी को कुछ ऐसा कह बैठेंगे, जिससे सामने वाले को बुरा लग सकता है।
वृश्चिक (SCORPIO) : वृश्चिक राशि के जातको का दिन अच्छा रहेगा। जहाँ एक तरफ कारोबारी जातकों को मुनाफ़ा होने की संभावना है, वहीं लेन-देन के मामले में आपको बहुत सावधानी भी दिखानी पड़ेगी। स्वास्थ्य के लिहाज़ से समय अनुकूल रहेगा। कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो अकेले ही निवेश करें। टूर-एंड-ट्रेवल्स के बिज़नेस से ताल्लुक रखने वालों को भी लाभ मिलेगा।
धनु (SAGITTARIUS) : धनु राशि के जातकों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। धनु राशि के लोगों के जीवन में यदि कोई आर्थिक समस्या थी तो वो, इस दौरान दूर हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिन शुभ परिणाम लेकर आ सकता है। साथ ही इस राशि के व्यापारी जातकों के लिए भी समय अच्छा रहेगा।
मकर (CAPRICORN) : मकर राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता भी मिलेगी और आपकी प्रतिष्ठा में भी इज़ाफा होगा। छात्रों को भी इस समय शुभ फल की प्राप्ति होगी। पहले किये गए किसी निवेश से आपको लाभ मिलने की संभावना है।
कुम्भ (AQUARIUS) : आज कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आप अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। पारिवारिक लिहाज़ से भी समय अनुकूल रहेगा लेकिन अपने पिताजी के साथ बात करते समय अपने शब्दों का चयन बहुत भी सोच-समझकर करें। आपके भाई-बहनों की कोई सलाह आपको आर्थिक लाभ करा सकती है।
मीन (PISCES) : आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर रहने में ही आपकी भलाई है। इस राशि के छात्रों के लिए समय काफ़ी अनुकूल रहेगा। हालाँकि परिवार में किसी सदस्य की ख़राब तबियत आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी, लेकिन यदि निवेश करना चाहते हैं तो किसी जानकार व्यक्ति से परामर्श लेने के बाद ही कोई कदम उठाए।