आज का राशिफल, क्या खास है आज इन 12 राशियों में, पढ़िए भविष्यफल


आज 28 जून 2023 है। हर रोज हमारी जिंदगी कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।

मेष (ARIES) : मेष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। लोगों से मिलने-जुलने का लाभ होगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान भूमि-भवन के क्रय-विक्रय के योग बनेंगे। 

वृषभ (TAURUS) : वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। रोजी-रोजगार में मिलने वाले बेहतर अवसर को किसी भी सूरत में हाथ से न जाने दें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। वर्तमान में किये गये कठिन श्रम का भविष्य में सुखद परिणाम मिलेगा। 

मिथुन (GEMINI) : मिथुन राशि के जातकों का दिन शानदार रहेगा। आपको अपने मन मुताबिक जिंदगी जीने के लिए भविष्य में कई अवसर मिलेंगे। यह समय शोध से जुड़े कार्य करने वालों के लिए अच्छा है। थोड़ा सा श्रम आपकी बड़ी सफलता का कारण बनेगा।

कर्क (CANCER) :  कर्क राशि के जातकों का दिन बहुत अच्छा रहेगा। कार्य क्षेत्र हो या फिर घर-परिवार छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। अपने अधीनस्थों के साथ सरलता से पेश आएं। व्यापार में लेन-देन संबंधी कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं।

सिंह (LEO) सिंह राशि के जातक के लिए दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। मित्र या किसी सगे-संबंधी की मदद से जमीन-जायदाद से जुड़े मसले का समाधान निकलेगा।

कन्या (VIRGO) : कन्या राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा‌। संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने में सफलता मिलेगी। है। संतान पक्ष से जुड़ी कोई बात आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। 

तुला (LIBRA) : तुला राशि के जातको का दिन खास रहेगा। किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु कर सकते हैं। जिसके जरिए भविष्य में बड़े लाभ के योग बनेंगे। थोक व्यवसायियों को कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। 

वृश्चिक (SCORPIO) : वृश्चिक राशि के जातको का दिन अच्छा रहेगा। वरिष्ठ व्यक्ति की मदद आपके लिए कड़ी धूप में ठंडी छांव का कारण बनेगी। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयास करने पर सफलता के योग बनेंगे।

धनु (SAGITTARIUS) : धनु राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का भी योग बनेगा। हालांकि इस दिशा में धन निवेश करने से पहले किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह जरूर ले लें।

मकर (CAPRICORN) : मकर राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। किसी महिला मित्र की मदद से लंबे समय से अटका कार्य पूरा होगा। 

कुम्भ (AQUARIUS) : आज कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में खूब सावधान रहें। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। 

मीन (PISCES) : आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। यदि किसी कार्य को करने पर आय के नये स्रोत बनने की संभावना बने तो उसमें किसी भी प्रकार की हीला-हवाली न करें।